गम्हरिया (प्रतिनिधि)
भागवत पाठ कमेटी गम्हरिया की ओर से बड़ा गम्हरिया बांका पाड़ा में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत पाठ एवं महायज्ञ का आयोजन किया गया है. बुधवार को इसका शुभारंभ कलश यात्रा से हुआ. 251 महिलाओं ने शिव बांध से जल लेकर पहुंची और पाठ स्थल पर स्थापित किया.
प्रवचक ब्रह्मचारी श्रीश्री जोतिर्मयानंद ने पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की. महिलाओं ने पूजा- अर्चना कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. कमेटी के गोपीनाथ मुखर्जी व जीवन गांगुली ने कहा कि श्रीमद्भागवत पाठ व महायज्ञ 27 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान
ब्रह्मचारी श्रीश्री जोतिर्मयानंद द्वारा श्रद्धालुओं को गीता का प्रवचन सुनाया जाएगा. साथ ही श्रद्धालुओं के बीच भोग वितरण किया जाएगा. 28 दिसंबर को भंडारा के साथ धार्मिक अनुष्ठान का समापन किया जाएगा.
इसे सफल बनाने में सोमनाथ मुखर्जी, निर्मल नायक, आदित्य बेज, परितोष बेज, चंचल चक्रवर्ती, स्नेहा पाल आदि जुट गए हैं.
Reporter for Industrial Area Adityapur