कपाली (Afroz Mallik) सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली नगर परिषद अंतर्गत डांगरडीह स्थित सामुदायिक भवन में बुधवार को कपाली नगर परिषद के सिटी मिशन मैनेजर राजन कुमार के नेतृत्व में ग्रामीण विकास विभाग एएवं, भारत सरकार की ओर से “नई चेतना पहल बदलाव की” नाम से चलायी जा रही महिला जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया.
ज्ञात हो कि यह अभियान विगत 24 नवंबर से चल रही है जिसका समापन 24 दिसंबर को होना है. इसी क्रम में बुधवार को महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सामुदायिक भवन डांगरडीह में बैठक कर अभियान का शुभारंभ किया गया. तत्पश्चात पदयात्रा करते हुए महिला सशक्तिकरण का नारा बुलंद किया गया. पदयात्रा में शामिल महिलाओं ने समाज में जगह- जगह हो रहे विभिन्न प्रकार के प्रताड़नाओं से डटकर सामना करने की अपील समाज की महिलाओं से की. चाहे वह कन्या भ्रूण हत्या हो, दहेज प्रताड़ना, शिक्षा में महिला के नाम पर भेदभाव, यौन प्रताड़ना हो या अन्य किसी भी प्रकार की प्रताड़ना से डटकर मुकाबला करने की बात कही.
वहीं मौके पर उपस्थित किरण महिला मंडल समिति की सचिव ने क्रमवार आज के दिनों में हो रहे महिला प्रताड़नाओं पर प्रकाश डाली और उक्त स्थल पर उपस्थित सभी महिलाओं से भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही “नई चेतना पहल बदलाव की” इस महिला जागरूकता अभियान को लेकर अपनी दमदार भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. दर्पण महिला मंडल कपाली की सचिव बसंती मांझी ने सभी महिलाओं को नसीहत देते हुए कहा अब और सहना नही कहना है. उनका कहना था कि अब और समाज की प्रताड़ना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसका डटकर मुकाबला करेंगे.
वहीं सिटी मिशन मैनेजर ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को विभिन्न प्रकार के महिला प्रताड़नाओं से निडरता से डटकर मुकाबला करने को लेकर प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर रेणुका कुम्भकार, भानुमोती दास, बेलारानी कुम्भकार, सखी महतो, तिलकतमा महतो, फाल्गुनी कुम्भकार, सुनिता कुम्भकार, मंजू कुमारी, शेफाली महतो, बिनापानी महतो, जोशना महतो, रिना महतो, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थी.
Reporter for Industrial Area Adityapur