खरसावां (प्रतिनिधि)
खरसावां के ईदगाह मैदान में आयोजित तीन दिवसीय गणेश महाली कप किक्रेट प्रतियोगिता- 2022 संपन्न हो गया. इस क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में रॉयल इंटरप्राइजेज खरसावां को 10 रनों से हराकर मां मनसा जादुगोड़ा की टीम चैम्पियन बनी. इस क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइलन मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये मां मनसा जादुगोड़ा की टीम 4 ओवर में एक विकेट खोकर 4 रन बनाए.
जबकि जीत के लिए 4 ओवरों में 65 रनों का पीछा करते हुए रॉयल इंटरप्राइजेज खरसावां की टीम ने 4 ओवरों में चार विकेट खोकर 54 रन ही बना सकी. इस तरह मां मनसा जादुगोड़ा की टीम 10 रनों से जीत कर चैम्पियन बनी. वहीं किक्रेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष सह भाजपा नेता गणेश माहली ने क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता टीम मां मनसा जादुगोड़ा को 28 हजार नगद और कप तथा उप विजेता टीम रॉयल इंटरप्राइजेज खरसावां को 18 हजार रूपये और कप देकर सम्मानित किया.
इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कोल्हान क्षेत्र से कुल 32 टीमों ने भाग लिया था. मौके पर श्री माहली ने कहा कि खरसावां की मिट्टी में खेल प्रतिभाओं की कमी नही है. प्रतिभाओं के लिए खेल प्लेटफार्म की कमी है. खिलाडियों को बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराकर उन्हे मंच देने की जरूरत है. क्षेत्र में खिलाडियों की कमी नही है. कमी है तो उसके प्रतिनिधित्व करने वालों की कमी है. उन्होने कहा कि आज खरसावां खेल के क्षेत्र में देश- विदेशों में अपना पहचान बना चुका है. खरसावां के फुटबॉलरों एवं तीरदांजों ने देश का नाम रौशन करने का काम किया है. खरसावां की मिट्टी में वो ताकत है, वो क्षमता है कि छोटे मैदान में खेलने वाले खिलाड़ी साथी आने वाले समय में राज्य और अंतरराष्ट्रीय मैदान में भी खेलने की क्षमता रखते है.
इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा नेता गणेश महाली, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, मुजाहिद खान, सुशील सांड़गी, विवेकानंद प्रधान, दुलाल स्वासी, मंगल सिंह सोय, प्रशांत महतो, नयन नायक, जितेन घोडाई, मो सगीर, सोनू खान, मो0 इमरान, मुस्ताकीम, शेख नसीम, मो0 इस्लाम, मो गुलजार, मो0 मेराज, बरूण गोप, सदाम अंसारी, मंगला सोराग, मो0 राजू अरमान, मंगल सोय, मो0 मिथुन, मो कलीम आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur