दिल्ली: देशभर के होमगार्ड जवान होमगार्ड स्वयंसेवी अधिनियम में बदलाव और 365 दिन ड्यूटी की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठ गए हैं. बता दें कि यह उनकी पुरानी मांग रही है. इसको लेकर होमगार्ड जवान लगातार आंदोलन करते रहे हैं.
इस संबंध में ऑल इंडिया नेशनल होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से देश के गृह मंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया है. बताया गया कि, देशभर के होमगार्ड जवान महगाई व बेरोजगारी से ग्रसित हैं. जवान अपने परिवार का पालन पोषण भी सही ढंग से नहीं कर पा रहे हैं. देश में होमगार्ड का गठन अंग्रेजों के काल में वर्ष 1947 में हुआ था. तब देश में परिस्थितियां अलग थी, वर्तमान समय में होमगार्ड जवान पुलिस के समान कंधे से कंधा मिलाकर कानून व्यवस्था बनाने मैं अपना योगदान दे रहे हैं. देश सेवा में अपना जीवन झोक देने वाले होमगार्ड जवान स्वयंसेवी नियम अधिनियम 1946- 47 एवं 1962- 63 में संशोधन कर समस्त होमगार्ड जवानों को केन्द्रीय या राज्य कर्मचारी का दर्जा देने और देश के समस्त होमगार्ड जवानो को 365 दिन 12 माह नियमित ड्यूटी प्रदान की मांग कर रहे हैं.