आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत गुमटी बस्ती रेलवे फाटक बाजार के काली मंदिर के समीप सड़क पर एक व्यक्ति घायल अवस्था में बेसुध पाया गया. सूचना मिलते ही स्थानीय पार्षद वीरेंद्र गुप्ता समाजसेवी विशेष कुमार ताती उर्फ बाबू ताती व अन्य दुकानदारों ने पुलिस और एंबुलेंस को इसकी सूचना दी.


जहां मौके पर पहुंची आदित्यपुर थाना गश्ती दल ने एंबुलेंस के सहयोग से घायल व्यक्ति को एमजीएम अस्पताल भिजवाया. व्यक्ति कौन है इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. मिली जानकारी के अनुसार आदित्यपुर थाना से सटे अलकतरा ड्रम बस्ती में घायल व्यक्ति के साथ छिनतई की घटना होने की संभावना जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि स्थानीय युवकों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई है, और उसके पैसे छीने गए हैं. विरोध करने पर उसे मारपीट कर घायल कर सड़क पर छोड़ दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
