गया (Pradeep Kumar Singh) पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने भाकपा माओवादी के मध्य जोन के जोनल कमांडर कुख्यात नक्सली अभिजीत उर्फ बनवारी उर्फ गोरा को उसके सहयोगी कुंदन के साथ गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने इनके पास से एक एके 56 राइफल, 97 कारतूस एवं 5 हैंड ग्रेनेड बरामद किया है. इनके पास से लेवी वसूल किए जाने वाली रसीद भी बरामद हुई है. गया पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है.
वहीं बनवारी की गिरफ्तारी प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के लिए यह एक बड़ा नुकसान है. अभिजीत पर बिहार के गया, औरंगाबाद तथा झारखंड के चतरा और पलामू जिलों के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 61 नक्सली मामले दर्ज हैं. इस कुख्यात नक्सली संगठन कमांडर पर औरंगाबाद जिले में बारूदी सुरंग विस्फोट कर सुरक्षा बल के 7 जवानों की हत्या का भी मुकदमा दर्ज है.
video
इस संबंध में गया एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बनवारी उर्फ अभिजीत का दस्ता जिले में पहुंचा है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इसी को लेकर एक ऑपरेशन प्लान किया गया. जिसमें जिला पुलिस सहित सीआरपीएफ एवं कोबरा के जवानों व अधिकारियों को शामिल किया गया. ऑपरेशन के दौरान जिले के नंदई थाना क्षेत्र के जंगलों से दोनों की गिरफ्तारी की गई है. बनवारी का पुराना नक्सली इतिहास रहा है. इसके ऊपर झारखंड सरकार में 10 लाख व बिहार में 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है. इसकी गिरफ्तारी से नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगा है. गिरफ्तार दोनों नक्सली झारखंड के पलामू जिला के रहने वाले हैं.
बाइट
हरप्रीत कौर (एसएसपी- गया)