सरायकेला जिले के गम्हरिया निवासी बी रामा कृष्णा शर्मा और चांडिल के घोड़ानेगी की ललिता महतो मामले में नया मोड़ आ गया है. इस प्रकरण में अब कुड़मी युवा छात्र मोर्चा कूद गया है. मोर्चा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बी रामा कृष्णा शर्मा को मनोरोगी बताते हुए उसके पूरे परिवार पर ललिता महतो एवं उसके परिवार की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए मामले में मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने की अपील की है.
इस संबंध में ईचागढ़ के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता दिवंगत साधु चरण महतो के दामाद सह कुड़मी छात्र मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सुमित महतो ने बताया कि बी रामा कृष्णा शर्मा मानसिक रोगी प्रतीत होता है. उसके एवं उसके भाई व उसकी मां द्वारा ललिता महतो एवं उसके परिवार की छवि खराब करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है. मामला कोर्ट में चल रहा है इसलिए मीडिया को इस मामले को उछालने से परहेज करना चाहिए. यदि रामा केस हार जाता है तो ललिता महतो की शादी समाज में होना मुश्किल हो जाएगा.
देखें कुड़मी युवा छात्र मोर्चा का फरमान
इधर मामले में बी रामा कृष्णा शर्मा के वकील छत्रपति महतो ने बी रामा कृष्णा शर्मा को पूरी तरह से स्वस्थ बताते हुए कहा है कि उनके मुवक्किल ने जितने भी साक्ष्य पेश किए हैं, ललिता महतो को उनकी पत्नी साबित करने के लिए पर्याप्त है. चूंकि मामले में गवाही शुरू हो चुकी है, इसलिए षड्यंत्र के तहत सुमित महतो समाज को इस मामले में घसीट रहे हैं उन्हें ऐसा करने से बचना चाहिए. उन्होंने बताया कि पिछली तारीख में उनके मुवक्किल की रेकी की जा रही थी. ऐसे में साफ हो गया है कि उनके मुवक्किल को जान का खतरा है. हालांकि अपने मुवक्किल के जानमाल की रक्षा को लेकर उन्होंने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी है.
उन्होंने समाज के लोगों से पारिवारिक मामले में कोर्ट का फैसला आने तक संयम बरतने की अपील की है. साथ ही सुमित महतो से पारिवारिक मामले में दखलंदाजी से बचने की अपील की है. बता दें कि बी रामा कृष्णा शर्मा ने अपनी पत्नी ललिता महतो और अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र के अपहरण का आरोप अपने श्वसुर देवेन्द्र नाथ महतो, साढू राजेश महतो, साली अम्बावती महतो व अन्य पर लगाते हुए केस दर्ज कराया है. जिसकी सुनवाई फैमिली कोर्ट में चल रही है. हालांकि ललिता महतो ने बी रामा कृष्णा शर्मा के साथ किसी तरह के रिश्ते से इंकार किया है.