चांडिल (Afroz Mallik) ईचागढ़ प्रखंड के नारो गांव के ग्रामीण वर्तमान विधायक सविता महतो की कार्यशैली से काफी नाराज हैं. गुरुवार को ग्रामीणों ने नारो गांव में बैठक की. इस दौरान विधायक सविता महतो के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए सैकड़ों लोगों ने झामुमो को बाय- बाय कर दिया और आजसू पार्टी को समर्थन किया.
वार्ड सदस्या नियति उरांव, गोबिंद मछुआ तथा भरत कालिंदी के नेतृत्व में सैकड़ों लोग गुरुवार को आजसू में शामिल हुए, इसमें महिला, पुरूष, युवा, बुजुर्ग सभी शामिल हैं.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो मौजूद रहे.
आजसू की सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों को हरेलाल महतो ने फूल माला पहनाकर और पार्टी का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया. बैठक के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव में विजयी घोषित होने के बाद से अबतक विधायक गांव की समस्याओं को झांकने तक नहीं आई हैं. गांव में पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं है. दिनभर बिजली नहीं रहती हैं और रात को भी कुछ ही घंटों के लिए रहती है. बैठक को संबोधित करते हुए हरेलाल महतो ने कहा कि जो गांव में रहते हैं और जो गांवों में पले बढ़े हैं वह गांव की समस्याओं को समझ सकते हैं.
हरेलाल महतो ने कहा कि पिछले 30 साल से ईचागढ़ विधानसभा में वैसे लोग प्रतिनिधित्व कर रहे जो शहरों में रहते हैं. वे लोग यहां के मतदाता भी नहीं है, वह स्वयं को अपना मत नहीं डाल सकते हैं. इस मौके पर मनोरंजन ठाकुर, जितुराम महतो, दुर्योधन गोप, विमलेश मंडल, तुलसी महतो, कार्तिक प्रमाणिक, निर्मल गोराई, प्रथमि उरांव, कर्मी लायेक, गंगा देवी, बंदना कालिंदी, सोमा कालिंदी, भरत कालिंदी, संदीप उरांव, सारथी देवी, शैय्या नापित, बबिता दास, तुलसी लायक, लक्ष्मी कुम्भकार, बुजु प्रमाणिक, सीताराम रजक, अशोक सिंह मुंडा, रविन्द्र मछुआ, शिवचरण लायक आदि मौजूद थे.
दर्जनभर छात्रों ने छात्र संघ का सदस्यता ग्रहण किया
समीर गोराई जिला उपाध्यक्ष तथा प्रकाश साहू को जिला सह सचिव का दायित्व
चांडिल प्रखंड के चिलगु प्रधान कार्यालय में गुरुवार को आजसू छात्र संघ के पदाधिकारियों ने बैठक की. इस बैठक में मुख्य रूप से आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो मौजूद थे. इस दौरान चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न गांव से आए हुए छात्रों ने आजसू छात्र संघ का सदस्यता ग्रहण किया. सदस्यता ग्रहण करने वाले छात्रों का हरेलाल महतो, छात्र संघ कोल्हान महासचिव विमलेश मंडल, जिलाध्यक्ष धर्मराज प्रधान ने स्वागत किया. इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए हरेलाल महतो ने कहा कि युवा शक्ति के प्रयास से क्षेत्र में बदलाव आएगा. युवाओं को संगठित होकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वे विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव सहयोग करने लिए तैयार हैं. बैठक के दौरान प्रखंड स्तरीय कमिटी को मजबूत बनाने और पंचायत स्तरीय कमिटी गठन करने पर विचार विमर्श किया गया. इस मौके पर जिला कमिटी का विस्तार करते हुए समीर गोराई को जिला उपाध्यक्ष तथा प्रकाश साहू को जिला सह सचिव के पद पर मनोनीत किया गया. इस मौके पर जिला महासचिव संतोष कुमार, प्रभाकर महतो, विद्याधर गोप, युवराज सिंह, सौभिक हलधर, फंटू गोप, आधीन गोराई, सत्येन गोप, आयुष पांडेय, निर्मल गोप, आकाश प्रमाणिक आदि मौजूद थे.