कांड्रा (Bipin Varshney) थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है. जहां एक के बाद एक तीन घरों में चोरों ने हाथ साफ कर पुलिस को खुली चुनौती दी है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि चोरों की चुनौती को पुलिस किस तरह से लेती है. हालांकि पिछले दो तीन चोरी मामले में अबतक पुलिस लकीर ही पीट रही है.
बीती रात चोरों ने मेन रोड स्थित हरिश्चंद्र विद्यामंदिर के शिक्षक डोमन साहू के घर की बाउंड्री में रखी बाइक टपा दिया. शिक्षक के पुत्र जयदेव साव के अनुसार रात्रि 10:30 बजे अपने बाउंड्रीवॉल का दरवाजा बंद कर परिवार के लोग सोने चले गए जब सुबह उठ घर से बाहर निकले तो देखा कि मोटरसाइकिल गायब है. जिसकी सूचना उन्होंने कांड्रा पुलिस को दी.
वही दूसरी घटना रामशंकर शर्मा के घर की है जहां चोरों ने घर के दो दरवाजों के कुंदे को उखाड़ कर दोनों घर से अलमारी समेत पूरे घर को खंगाल कर लाखों रुपए के गहने के साथ 50 हजार नगद की चोरी कर ली. बताते चलें कि रामशंकर शर्मा एक सप्ताह पहले अपने गांव शादी समारोह में शामिल होने छपरा गए हुए हैं. चोरी की सूचना उन्हें उसके पड़ोस में रहने वाले भाई ने दी.
तीसरी घटना ड्यूटी गए चेतन महतो के घर का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया पर चोरों को वहां छोटे- मोटे सामान हाथ लगा. मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी द्वारा मामले की जानकारी ली गई और पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है. बता दें कि इन दिनों क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. धनतेरस के दिन कांड्रा मुख्य बाजार स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स और बीते पखवाड़े कांड्रा कॉलोनी के मकान संख्या बी-25 में हुई चोरी की वारदात के मामले अभी तक अनसुलझे हुए हैं. चोरों के गिरेबान तक पुलिस पहुंच नहीं पाई थी कि इसी बीच एक ही रात में चोरों ने तीन- तीन घरों को अपना निशाना बना कर पुलिस के समक्ष एक नई चुनौती पेश कर दी है. इससे साफ जाहिर होता है कि क्षेत्र में चोरों के हौसले किस कदर बढ़े हुए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Video
Reporter for Industrial Area Adityapur