आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के गम्हरिया अंचल कार्यालय और भू- माफियाओं के बीच अघोषित शीत युद्ध शुरू हो गया है, जिसका खामियाजा उन्हें उठाना पड़ रहा है जिन्होंने भू माफियाओं के झांसे में आकर जीवन भर की गाढ़ी कमाई अवैध जमीन पर मकान बनाने में लगा दी.
सोमवार को अंचल प्रशासन पूरे लाव- लश्कर के साथ आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड दो धीराजगंज जमालपुर के सरकारी जमीन खाता नंबर 297 प्लॉट नंबर 181 पर हुए अवैध निर्माण को ढाहने पहुंची. बुल्डोजर ने अपना काम भी शुरू किया, मगर देखते ही देखते लोग आक्रोशित हो उठे. जहां मजबूरन अंचल प्रशासन को अभियान बंद करना पड़ा.
दरअसल अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में स्थानीय महिलाएं उतर गई, जिससे मजबूरन अभियान रोकना पड़ा. हालांकि भूमाफिया सामने नहीं आए.
बता दें कि यह मामला पिछले कुछ दिनों से जोर पकड़ा है. जहां सरकारी जमीन को भूमाफिया औने पौने दाम में बेच रहे हैं और लाखों के वारे- न्यारे कर रहे हैं. मामला प्रकाश में आते ही शनिवार को अंचल प्रशासन ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दी थी. मगर भू माफियाओं के सह पर लोगों ने अंचल प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए रातो- रात निर्माण कार्य करा लिया. इधर सोमवार को अंचल प्रशासन हरकत में आया और अवैध निर्माण को ढाह दिया. हालांकि अगले टारगेट पर धावा बोलने से पहले ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और बुलडोजर का रास्ता रोक लिया. जिसमें ज्यादातर संख्या महिलाओं की थी. महिला पुलिस के ना होने के कारण अंचल प्रशासन को अभियान रोक देना पड़ा. वैसे देखना यह दिलचस्प होगा कि बाकी अवैध निर्माण जस का तस रहता है, या आगे अंचल प्रशासन कोई सख्त कदम उठाता है. वैसे किसी भी परिस्थिति में नुकसान स्थानीय लोगों को ही उठाना पड़ेगा. भू- माफिया पर्दे के पीछे से अपना खेल खेल रहे हैं.
देखें video
Reporter for Industrial Area Adityapur