ईचागढ़ (विद्युत महतो) बीते 9 दिसंबर को हाथी के हमले में मारे गए ईचागढ़ के तिरुलडीह पंचायत के बोड़ा गांव निवासी 25 वर्षीय गोविंद महतो के परिजनों से रविवार को भाजपा युवा नेता सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनोद राय मिलने पहुंचे.
इस दौरान विश्वनाथ उरांव, राजेंद्र सिंह, फ़टीक गोराई, छोटू घोष आदि उपस्थित रहे. श्री राय ने परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बांधा एवं आर्थिक सहयोग भी दिया. साथ ही ग्रामीणों के बीच हाथी से बचाव के लिए पटाखे व टॉर्च का वितरण भी किया. इस मौके पर श्री विनोद राय ने बताया कि लगातार इस क्षेत्र में हाथियों के आतंक से लोगों की जान जा रही है. साथ ही साथ किसानों को काफी आर्थिक नुकसान भी हो रहा है. उनकी फसलें बर्बाद हो रही है, घर टूट रहे हैं, लेकिन शासन और प्रशासन मौन है, जो कि काफी निंदनीय है.
श्री राय ने सरकार से मांग किया कि जल्द से जल्द क्षेत्र के प्रभावित गांव में हाथी भगाने के दस्ते का गठन किया जाए और इसका प्रशिक्षण स्थानीय ग्रामीणों को भी दिया जाए. साथ ही यथाशीघ्र एलीफेंट जॉन बनाया जाए एवं हाथी की समस्या का स्थाई समाधान ढूंढा जाए. बता दें कि गोविंद सिंह मुंडा को विगत 9 दिसंबर को लगभग शाम 6:00 बजे अपने खेत से धान लाने जाने के क्रम में हाथियों द्वारा कुचल दिए जाने से उसकी जान चली गई थी.
Reporter for Industrial Area Adityapur