गया (PRADEEP KUMAR SINGH) शहर के ऑफीसर्स ट्रेंनिंग अकैडमी (ओटीए) के प्रांगण में 22वी पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान 69 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए. जिन्होंने अंतिम पग पर पैर रखकर कमीशन प्राप्त किया.
इस दौरान जेंटलमैन कैडेट्स ने पिपिंग सेरोमनी के दौरान एक- दूसरे को गले लगाकर बधाई दी. साथ ही डांस कर खुशी जताई. यह ऐतिहासिक पल देखने लायक था. वही अपने बच्चों को सैन्य अधिकारी बनते देख अभिभावकों के आंसू छलक आए.
video
अभिभावकों ने अपने बच्चों के कंधे पर बैच लगाकर खुशी जताई. वही ओटीए के सैन्य अधिकारियों ने जेंटलमैन कैडेट्स को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी.
इस मौके पर सैन्य अधिकारी बने लेफ्टिनेंट प्रखर शर्मा ने कहा कि आज मुझे अपने आप पर काफी गर्व हो रहा है. भारतीय सेना का अधिकारी बनने की बात ही कुछ और है. इसके लिए हमने 4 साल की कड़ी मेहनत की. जिसका नतीजा है कि आज हम सेना में एक बड़े अधिकारी के रूप में चयनित हुए हैं. हमारे पिता भी सेना में अधिकारी थे, उनके मार्गदर्शन में हमने काफी कड़ी मेहनत की और आज अपने लक्ष्य को पाया है. हम अपने अभिभावकों को भी धन्यवाद देते हैं. उन्होंने हमेशा हमारी मदद की और हमारा हौसला बढ़ाया.
बाईट
प्रखर शर्मा (लेफ्टिनेंट)
वहीं सेना में अफसर बनने वाले उत्तरप्रदेश के रहने वाले अभिषेक सिंह ने कहा कि मेरे पिता फौज में हवलदार थे. हम लोग 2 भाई हैं. मेरे पिता का सपना था कि हम दोनों भाई सेना में अधिकारी बने. कुछ महीने पहले मेरा बड़ा भाई भी पास आउट हुआ है और सेना में अधिकारी के रूप में तैनात है. आज मैं भी पास आउट हुआ हूं, मुझे गर्व है कि मैंने अपने पिता का सपना पूरा किया है. आज मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है.
बाईट
अभिषेक सिंह (सैन्य अधिकारी)