गम्हरिया: शिक्षा सचिव के रविकुमार ने स्कूल के शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में प्रतिनियुक्त करने का डीएसई के आदेश को खारिज कर दिया है. पत्रांक 298 दिनांक 6/12/22 में उन्होंने यह निर्देश दिया है. इससे पहले झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक दत्ता के नेतृत्व में शिक्षा सचिव को ज्ञापन सौंप शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में प्रतिनियुक्त नहीं करने की मांग की थी.

विज्ञापन
संघ के नेता दीपक दत्ता ने बताया कि गैर शैक्षणिक कार्यों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति से बच्चों के पठन- पाठन पर बुरा प्रभाव पड़ता है. मालूम हो कि जिले के डीएसई ने डीसी के आदेश का हवाला दे शिक्षकों को बच्चों का जन्म- मृत्यु रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया था.

विज्ञापन