उपराजधानी दुमका के हंसडीहा थाना पुलिस ने लूटपाट की योजना बनाते तीन युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए युवकों का नाम आशीष कुमार, मनीष कुमार और मोहम्मद अली हुसैन बताया जा रहा है.
पुलिस ने इनके पास से एक जिंदा लोडेड देसी पिस्तौल एक जिंदा कारतूस, एक लोहे का पंच (फाइटर) दो मोबाइल, एक यामाहा मोटरसाइकिल और एक चाकू बरामद किया है. इस संबंध में हंसडीहा थाना प्रभारी सुगना मुंडा के बयान पर एक मामला दर्ज किया गया है.
इस संबंध में बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, कि हंसडिहा हाई स्कूल के पीछे स्टेडियम में कुछ युवक संदिग्ध गतिविधि करते देखे गए हैं. सूचना के सत्यापन हेतु एक टीम का गठन किया गया. टीम ने जैसे ही दबिश दी, कि तीनों युवक भागने लगे. तीनों को खदेड़ कर पकड़ा गया. तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.