दुमका पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्त में आए अपराधी का नाम विकास कुमार बताया जा रहा है, जो एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी बताया जा रहा है.
पुलिस ने विकास की निशानदेही पर चोरी के 6 एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किया है. बताया जा रहा है कि इस गिरोह का एक अन्य अभियुक्त अंजय कुमार साह को पिछले 20 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. बाकी अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वादी शालिग्राम माझी द्वारा दुमका मुफ़सील थाने में 5 दिसंबर को तीन मोबाइल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित किया गया था. टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर विकास कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके घर से तलाशी के क्रम में वादी का चोरी गया एक मोबाइल के अलावा पांच अन्य मोबाइल भी बरामद किया है. विकास ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देता है. पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है.