सरायकेला: सरायकेला बीडीओ मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत लंबित आवासों के प्रगति हेतु समीक्षा बैठक की गयी. अभी तक वित्तीय वर्ष 21- 22 के 891 आवास लंबित हैं जिन्हें दिसंबर 2022 तक पूर्ण करना है. इसके आलोक में सभी पंचायत सचिवों एवं पंचायत स्वयंसेवकों को सख्त निर्देश दिया गया कि सभी आवासों को यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाए, आवास लंबित रहने की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
समीक्षा के क्रम पाया गया कि पंचायत इटाकुदर, कमलपुर, मोहितपुर, मुंडाटांड़, मुरूप एवम उपरदुग्नि पंचायतों में सबसे ज्यादा आवास लंबित हैं. बैठक में मुख्य रूप से जिला समन्वयक सत्यवान कुमार, प्रशिक्षण समन्वयक बसंत साहू, प्रखंड समन्वयक राकेश कुमार महतो, सभी पंचायत सचिव एवं पंचायत स्वयंसेवक एवं आवास मित्र उपस्थित थे.