सोनुआ (जयंत प्रमाणिक) सोनुआ के विद्यालय में स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक प्रयास तथा सेंटर फॉर कैटालाईजींग चेंज के तकनीकी सयोग से झारखंड विद्यालय स्वास्थ्य अभियान सह किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस का आयोजन एस एस+2 हाई स्कूल सोनुआ में किया गया.
कार्यक्रम में उपस्थित किशोर किशोरियों का वजन, ऊंचाई, वीएमआई, ब्लड पेशर, हीमोग्लोबीन आदि जांच, आईएफए गोली, ओआरएस का वितरण किया गया. तथा पोषण, एनीमिया, प्रजनन, स्वास्थ्य, एचआईबी, एड्स, मानसिक स्वास्थ्य, बल विवाह, पलायन एवं मानव तस्करी आदि विषय पर चर्चा किया गया. साथ ही किशोर- किशोरियों के बीच क्विज प्रतियोगिता कर पुरुस्कृत भी किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सीएचसी के एएनएम पुष्पा भुन्या, युवा मैत्री केंद्र के परामर्श दाता सरोजनी लकड़ा, विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश मिश्रा सहायक शिक्षक शिक्षिका स्वास्थ्य एवं कल्याणइत एवं सेंटर फॉर कैटालाईजींग चेंज के प्रखण्ड समन्वयक गणेश बोदरा कलस्टर कोडिनेटर रोशनी हेंब्रम एवं मानस कुमार नंद का सराहनीय योगदान रहा.