सरायकेला: पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल द्वारा जिले में जल जीवन मिशन के तहत जल गुणवत्ता निगरानी अनुश्रवण एवं बेहतर पेयजल के रखरखाव हेतु सघन जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को कार्यालय परिसर से कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार ठाकुर ने जल गुणवत्ता रथ एवं जन जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखा कर क्षेत्र के लिये रवाना किया.


यह जनजागरुकता रथ प्रमंडल अंतर्गत सभी प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण करेगा. आम जनों को शुद्ध पेयजल का उपयोग करने, जल की जांच कराकर उपयोग करने एवं जल के गुणवत्ता को लेकर अन्य जानकारियां तथा प्रमंडल द्वारा इस संदर्भ दिए जा रहे सेवाओं के सम्बंध जानकारी दिया जाएगा. इस अवसर पर विभाग के कनीय अभियंता लोपो देवगम, जिला समन्वयक श्याम प्रामाणिक सहित पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के सभी अभियंता एवं सम्बन्धित कर्मी भी उपस्थित रहे.
