आदित्यपुर: क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाएं पुलिस के लिए सिरदर्द बनती जा रही है. चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है, कि चोरों ने अब थाना से सटे इलाकों में अपनी धमक दिखाना शुरू कर दिया है. ताजा मामला थाना गेट के विपरीत दिशा में स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के स्क्रैप गोदाम की है. जहां से चोरों ने लाखों का माल टपा दिया है. इसकी सूचना मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया.
आनन- फानन में विभागीय अधिकारियों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा दी है. चोर कौन है इसका पता लगाने में पुलिस जुट गई है. हालांकि इसके पीछे नशेड़ी गैंग का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. बता दे कि कॉलोनी में बाहरी नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. इसकी शिकायत कई बार पुलिस से की गई है. पुलिस ने भी कई बार यहां दबिश दी है, मगर इस बार नशेड़ियों ने विभाग को ही निशाना बना लिया है. जो निश्चित तौर पर पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती कही जा सकती है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. सूत्रों की अगर मानें तो चोरी का माल थाना के पीछे अवैध स्क्रैप टाल में खपाया गया है.इस संबंध में थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि विभाग से मिले शिकायत के आलोक में जांच शुरू कर दी गई है. अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि चोरों ने कितने का सामान चुराया है, क्योंकि गोदाम कार्यालय के बीचो- बीच स्थित है. ऐसे में चोरी किसने की है, यह जांच का विषय है.