कपाली (Afroz Mallik) मंगलवार देर शाम सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत मलिक मैरेज हॉल के समीप एक तेज रफ्तार बालू लदे हाईवा डंपर ने एक नाबालिग छात्रा को रौंद दिया, जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई है.
मिली जानकारी के अनुसार कपाली इस्लाम नगर की रहने वाली शाहीन परवीन उर्फ मुस्कान ट्यूशन पढ़ने गयी थी, इसी दौरान बालू लदे हाइवा की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है. छात्रा का सर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है. समाचार लिखे जाने तक शव हाइवा के पिछले हिस्से में फंसा हुआ है. उधर घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया है. वहीं स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. छात्रा के पिता पुट्टी मिस्त्री बताए जा रहे हैं. घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है स्थानीय लोग नो एंट्री जोन में हाईवा घुसने को लेकर आक्रोशित नजर आए. फिलहाल पुलिस आक्रोशित भीड़ को समझाने में जुटी है.