सोनुआ (Jayant Pramanik) झारखंड आंदोलनकारी मंच चीटिर कमिटी की बैठक मंच के जिला संयोजक बिरसा मुंडा की अध्यक्षता में हुई. मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए बिरसा मुंडा ने कहा कि गोईलकेरा से सेरेंगदा तक सड़क निर्माण आन्दोलन का देन है. बिरसा मुंडा ने बैठक में इस सड़क निर्माण को लेकर ठेकेदार और वन विभाग की कार्यशैली पर कई सवाल खड़ा किए.
इस मुद्दे पर 5 दिसंबर को आमसभा करने का भी निर्णय लिया गया. मौके पर उन्होंने कहा कि शहीद परिवारों को नौकरी, आंदोलनकारियों को पेंशन, वन भूमि दावेदारों को वन पट्टा, वन ग्रामों को विकास योजनाओं से जोड़ने और वन ग्रामों को राजस्व ग्राम में बदलने की मांग करते हुए इसके लिये आंदोलन जारी रखने की बात कही. मौके पर मंच के चीटीर कमिटी अध्यक्ष रायसन बेहरा, सारुड़ा कमिटी अध्यक्ष बिरसा लोमगा, लोढाई कमिटी अध्यक्ष पांडु सुरीन, प्रखण्ड प्रमुख सामी भेंगरा, पूर्व प्रमुख सोमा रुगु समेत अन्य लोग मौजूद थे.