गया (Pradeep Kumar) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गया में गंगा जल आपूर्ति योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं. इसे लेकर जदयू नेताओं में खासा उत्साह है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूर्व से ही बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव, आईटी सह गया जिला के प्रभारी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी सहित संबंधित विभाग के कई अधिकारी गया पहुंच चुके हैं.
video
इस संबंध में गया पहुंचे जदयू के पूर्व विधायक सह गया के जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंगा जल आपूर्ति योजना का लोकार्पण करने जा रहे हैं. आज से गया शहरवासियों को गंगा का पानी पीने को मिलेगा. यह ऐतिहासिक कार्य हुआ है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार लगातार विकास कर रहा है. सिर्फ यही नहीं बल्कि कई क्षेत्रों में भी व्यापक विकास हो रहा है. विकास की गंगा बह रही है. कभी किसी ने नहीं सोचा था कि गंगा का पानी गया पहुंचेगा. पहले हम लोग डब्बा में भरकर गंगा का जल घर लाते थे और घर में छिड़ककर पवित्र करते थे. लेकिन अब वही गंगा जल घर- घर पहुंचेगा और लोगों को पीने के लिए मिलेगा. निश्चित रूप से गया जिले के लिए आज बड़े ही गौरव की बात है.
बाइट
अभय कुशवाहा (जिलाध्यक्ष- जदयू- गया)
वहीं जदयू नेता रामाकांत उर्फ सतीश पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागीरथी प्रयास कर गंगा को गया लाया है. निश्चित रूप से यह काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि पहले हम लोग पटना से डब्बे में भरकर पूजा-पाठ के लिए गंगा का जल गया लाते थे. लेकिन अब हर घर में गंगा का जल मिलेगा. लोगों को पेयजल की समस्या से मुक्ति मिलेगी. शहर के पॉश इलाके जहां गर्मी में जलस्तर नीचे चला जाता था और लोगों को पीने के लिए पानी भी नहीं मिलता था. ऐसे में इन इलाकों में अब घर-घर गंगा का जल पीने को मिलेगा. इससे लोगों में खासा उत्साह है. मुख्यमंत्री द्वारा किए गए इस ऐतिहासिक कार्य के लिए हम लोग उन्हें धन्यवाद देते हैं.
बाइट
रमाकांत उर्फ सतीश पटेल (जदयू नेता)