सोनुआ: सोनुआ प्रखंड सुखाड़ घोषित होने के बाद प्रखंड के किसानों को मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना का लाभ पहुंचाने के लिए शनिवार को बीडीओ नंदजी राम, सीओ सागरी बराल व कृषि पदाधिकारी आर्तभंजन प्रधान ने किसान मित्रों के साथ बैठक कर किसानों से ऑनलाईन आवेदन प्राप्त करने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया.
मौके पर पदाधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना का लाभ सुखाड़ से प्रभावित वैसे कृषकों को मिलेगा जो जीविकोपार्जन हेतु मुख्यतः कृषि पर निर्भर तथा जिनके द्वारा वर्ष 2022 की खरीफ बुआई नहीं की गई हो, परन्तु पारंपरिक रूप से बुआई का कार्य करते रहे हो.
सुखाड़ से प्रभावित कृषक, जो जीविकोपार्जन हेतु मुख्यतः कृषि पर निर्भर है तथा जिनकी फसल 33 प्रतिशत से अधिक क्षति हुई है. भूमिहीन कृषक मजदूर जिनकी कृषि आधारित आजिविका का साधन सुखाड़ से प्रभावित हुआ हो. पदाधिकारियों ने योजना का लाभ पहुंचाने के लिये किसानों को जागरुक कर ऑनलाइन आवेदन भरने में मदद करने का भी निर्देश दिया. मौके पर काफी संख्या में किसान मित्र उपस्थित थे.