गम्हरिया: आजसू पार्टी की अनुषंगी इकाई अखिल झारखंड श्रमिक संघ का जिला सम्मेलन गम्हरिया सामुदायिक भवन में जिलाध्यक्ष जसबीर सिंह बाबू की अध्यक्षता में संपन्न हुई. मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रधान महासचिव पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस शामिल हुए.
उन्होंने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के कंपनियों में मजदूरों का हो रहे शोषण के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा देश के निर्माण में मजदूरों की अहम भूमिका है. बावजूद इसके मजदूरों के साथ अन्याय हो रहा है. अझाश्रस इसे कभी नहीं बर्दाश्त करेगी. उन्होंने पिछले दिनों बीके स्टील कंपनी में हुई जीत पर मजदूर नेताओं की सराहना की.
केंद्रीय सचिव प्रो रविशंकर मौर्य ने कहा कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में अझाश्रस अग्रणी भूमिका निभाएंगी. इस दौरान संघ का विस्तार किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से जसबीर सिंह बाबू को जिलाध्यक्ष, दिलमोहन महतो को प्रधान महासचिव, लखींद्र प्रधान व पंकज कुमार चुन्नू को उपाध्यक्ष, कार्तिक दास को संगठन सचिव, बिकेश पाल, दिनेश महतो, मंटू मंडल व भरत कुंभकार को सचिव, चंदन महतो को कोषाध्यक्ष तथा बलराम महतो को मीडिया प्रभारी बनाया गया. पूर्व मंत्री ने अंगवस्त्र पहना उनका स्वागत किया.
समारोह को आजसू जिलाध्यक्ष सचिन महतो, ओबीसी जिलाध्यक्ष अंगूर महतो, प्रखंड अध्यक्ष राजेश महतो ने संबोधित किया. इसमें काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.