कुचाई: प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को संविधान दिवस मनाया गया. इस मौके पर कुचाई प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर ने प्रखंड- अचंल कर्मी व आम जनता को भारतीय संविधान के प्रति अपनी निष्ठा व प्रतिबद्धता का शपथ दिलाया.
साथ ही संविधान पर प्रकाश डालते हुए श्रीमति कुजूर ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में 26 नवंबर का दिन काफी महत्वपूर्ण है. यही वह दिन है, जब गुलामी की जंजीरों से आजाद होकर अपने आजाद अस्तित्व को आकार देने का प्रयास कर रहे राष्ट्र ने संविधान को अंगीकार किया था.
उन्होने कहा कि आज के दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाने का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं एवं भावी पीढ़ी के बीच में संविधान के मूल्यों को बढ़ावा देना है. इसी दिन संविधान सभा ने इसे अपनी स्वीकृति दी थी, इस वजह से इस दिन को ‘संविधान दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है. उन्होंने बताया कि भारत में दो साल 11 महीने और 18 दिन की लंबी मेहनत के बाद संविधान तैयार किया गया था. भारतीय संविधान देश के सभी नागरिकों को हर क्षेत्र में समानता का अधिकार देता है. यहां यह जान लेना भी जरूरी है कि भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है. संविधान सभा के प्रमुख सदस्यों में जवाहरलाल नेहरू, डॉ भीमराव अंबेडकर, डॉ राजेंद्र प्रसाद, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद आदि थे.
इस दौरान मुख्य रूप से बीडीओ सुजाता कुजूर, सीओ रवि कुमार, भीमप्रसाद उपाध्याय, सुबोध टुडू, सुभाष हांसदा, अजित कुमार महतो, शिवचरण मुखी आदि प्रखंड व अचंल कर्मी उपस्थित थे.