जमशेदपुर: सांवैधानिक मूल्यों के प्रसार हेतु कोल्हान क्षेत्र में संचालित “घूमंतु पुस्तकालय यात्रा गुरुवार को टेल्को क्षेत्र अन्तर्गत गरूड़बासा स्थित मानव विकास स्कूल पहुंची, जहां के बच्चों ने काफी रुचि दिखाते हुए स्टॉल में लगी पुस्तकों का अवलोकन एवं अध्ययन किया.
इससे पहले विद्यालय की प्रिंसिपल. समेत तमाम अध्यापकों की उपस्थिति में पुस्तकालय का विधिवत् शुभारंभ किया गया. आरंभ युवा मंच के तत्वावधान में संचालित पुस्तकालय यात्रा के दौरान आज विशेष रूप से वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं जन मुक्ति संघर्ष वाहिनी के वरिष्ठ सदस्य मंथन, जगत, झारखंड जनतांत्रिक महासभा के दीपक रंजीत, अजीत तिर्की, कृष्णा लोहार, रंगकर्मी विक्रम झा, निर्मल आदि मौजूद रहे और पुस्तकालय यात्रा को आने वाले समय में प्रभावकारी पहल की संज्ञा देते हुए पंचायत स्तर तक स्थाई पुस्तकालय स्थापित किए जाने की ज़रूरत पर बल दिया.
मंथन ने कहा कि बच्चों में कैसी पुस्तकों को पढ़ने में ज्यादा अभिरुचि है, इसे ध्यान में रखते हुए उन्हें वैसी पुस्तकें मुहैया कराई जाएं.
विद्यालय की प्रिंसिपल ने कहा घूमंतु पुस्तकालय यात्रा से समाज में बहुत ही अच्छा संदेश जा रहा है. लोग किताबें पढ़ने के लिए पुनः आग्रही होंगे.
संविधान की उद्देशिका का सामूहिक पाठ
अंत में संवाद सत्र चला, उसके बाद विद्यालय के बच्चों के साथ पुस्तकों के विषय वस्तु पर चर्चा की गई. साथ ही संवैधानिक मूल्यों की व्याख्या की गई और विद्यालय परिवार को संविधान की उद्देशिका ( फ्रेम सहित) भेंट की गई. संविधान की उद्देशिका का पाठ कर आज का यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.
कल टाटा कॉलेज, चाईबासा में पहुंचेगी घूमंतु पुस्तकालय यात्रा
घूमंतु पुस्तकालय यात्रा 25 नवंबर को टाटा कॉलेज, चाईबासा पहुंचेगी, जहां सुबह दस बजे से अपराह्न तीन बजे तक पुस्तकों का स्टॉल लगेगा.
घूमंतु पुस्तकालय यात्रा का समापन लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल महाविद्यालय, करणडीह में होगा.
मानव विकास स्कूल, गरूड़बासा में आयोजित घूमंतु पुस्तकालय यात्रा के दौरान अन्य लोगों के अलावा विद्यालय समिति के अध्यक्ष रोमा सोय, महासचिव कृष्णा लोहार, सहायक महासचिव ए के दुआ, प्रिंसिपल कल्याणी चक्रवर्ती, वाइस प्रिंसिपल सुनीता शर्मा, जसवा के मंथन, जगत, जनतांत्रिक महासभा के दीपक रंजीत, वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता अजीत तिर्की, रंगकर्मी विक्रम झा, आरंभ युवा मंच के अंकुर सारस्वत, विकाश कुमार, प्रियांक, प्रदीप और शशांक शेखर मौजूद रहे.