सरायकेला (Pramod Singh) मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत जिले के सभी लाभुकों को शत- प्रतिशत लाभ दिलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. इसे लेकर उपायुक्त अरवा राजकमल ने बुधवार को जिले के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
उपायुक्त ने बताया कि जिले के आठ प्रखंड सरायकेला, राजनगर, गम्हरिया, कुचाई, खरसावां, कुकड़ू, चांडिल एवं ईचागढ़ प्रखंड के किसानों (भूमिहीन किसानों सहित) को मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत 3500 रुपये का लाभ दिया जायेगा. इसके लिये सभी बीडीओ को 30 नवंबर तक उक्त योजना के तहत शत- प्रतिशत योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त कर ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
उपायुक्त ने सभी को अपने अधीन क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य योजना तैयार करने को कहा है ताकि निर्धारित समय तक योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त किया जा सके. इसी क्रम में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लाभ से वंचित लाभुकों का भी आवेदन प्राप्त कर कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा है.
बैठक में अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला रामकृष्ण कुमार सहित सम्बन्धित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.