सरायकेला (Pramod Singh) काशी साहू कॉलेज में विभिन्न पठन- पाठन संबंधित मांगों को लेकर आमरण अनशन कर रहे छात्र- छात्राओं का कुशल क्षेम जानने बुधवार को नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी अनशन स्थल पहुंचे और छात्रों का हौसला बढ़ाया.
जिला मुख्यालय होने के बावजूद किसी भी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा उनकी सुध नहीं लिए जाने पर दु:ख व्यक्त किया. अनशन स्थल से ही चौधरी ने सिविल सर्जन सरायकेला खरसावां से बात करते हुए अनशनकारियों का रूटिंग स्वास्थ्य जांच करने को कहा. चौधरी ने कोल्हान यूनिवर्सिटी के प्रो कुलपति से काशी साहू कॉलेज में एमएसी, बीएड, छऊ नृत्य की पढ़ाई सहित अन्य बरसों पुरानी मांग अविलंब पूरी करने की मांग की.
उच्च शिक्षा प्राप्त करना संविधान में मौलिक अधिकार है. आर्थिक या पारिवारिक कारणों से अधिकतर विधार्थी बाहर जाकर शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ हैं जिस कारण क्षेत्र के हजारों छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं हो पा रही है. नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी द्वारा भी पिछली सीनेट की बैठक काशी साहू कॉलेज के पठन- पाठन एमएससी एमसी बीएड छऊ नृत्य से संबंधित पाठ्यक्रम को शुरू कराने हेतु आवाज उठाई थी. चौधरी ने कुलपति कोल्हान से आग्रह है कि मौलिक अधिकार के तहत काशी साहू कॉलेज में उच्च शिक्षा अविलंब उपलब्ध कराएं वर्ना अनशन पर बैठे छात्रों के साथ हमें भी आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा.
Reporter for Industrial Area Adityapur