राजनगर (Pitambar Soy)
बुधवार को सुबह और शाम दो अलग- अलग दुर्घटनाएं घटी. जिसमें छह लोग घायल हुए हैं. पहली घटना सुबह करीब 9 से10 बजे के बीच गोविंदपुर में घटी थी. जहां 3 लोग घायल हो गए थे. वहीं शाम लगभग 5:00 बजे राजनगर के भरतपुर में एक और घटना घटी. जिसमें दो बाइकों के बीच भिड़ंत हो गई.
इसमें धालभूमगढ़ निवासी नवदीप मंडल, उनकी पत्नी और बुआ गंभीर रूप से घायल हो गए है. जानकारी के अनुसार धालभूमगढ़ निवासी नवदीप मंडल अपनी सुपर स्प्लेंडर बाइक (जेएच 05 बी जेड 77 94) से गम्हरिया की ओर से राजनगर प्रखंड के गोविंदपुर अपने ससुराल आ रहे थे. बाइक में उनकी पत्नी और बुआ बैठी थी. दुर्घटना में पत्नी और बुआ का पैर टूट गया है. तीनों घायलों को घटना के बाद 108 एंबुलेंस राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.
video
जानकारी के अनुसार धालभूमगढ़ के रहने वाले नवदीप मंडल अपनी सुपर स्प्लेंडर बाइक से पत्नी और बुआ को लेकर राजनगर के गोविंदपुर स्थित अपने ससुराल श्राद्ध कर्म में शामिल होने आ रहे थे. इसी दौरान राजनगर थाना क्षेत्र के भरतपुर के समीप राजनगर- गांजिया मार्ग पर तीन युवक सामने की ओर से अपाचे बाइक (जेएच 05 डीई 6091) से तेज रफ्तार से आए और उन्हें टक्कर मार दी. उनके पीछे एक और व्यक्ति था उनको भी युवकों ने टक्कर मारा. अपाचे में सवार युवकों में से भी घायल हुए हैं. जिन्हें ओटो से जमशेदपुर की ओर ले जाया गया. जबकि नवदीप मंडल उसकी पत्नी और बुआ को राजनगर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 108 एंबुलेंस से लाया गया.
नवदीप मंडल ने बताया कि वह उन लोगों को नहीं पहचानता है. लेकिन आसपास के लोगों ने बताया कि सालडीह नामक गांव के रहने वाले युवक हैं. इधर मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. डॉक्टरों ने नवदीप मंडल की पत्नी और उनकी बुआ की गंभीर स्थिति देखते हुए रेफर कर दिया है.
बाईट
नवदीप मंडल