जमशेदपुर: जिला प्रशासन ने अवैध बूचड़खानों के खिलाफ सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. बुधवार को एसडीओ पियुष सिन्हा के निर्देश पर टेल्को थाना अंतर्गत घोड़ाबांधा में जिला प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित हो रहे बूचड़खाने को ध्वस्त कर दिया है.
विज्ञापन
इससे पूर्व भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. बता दें किस शहर में ऐसे कई अवैध बूचड़खाने संचालित हो रहे हैं. इसको लेकर हिंदूवादी संगठनों ने जिला प्रशासन से अवैध रूप से संचालित हो रहे बूचड़खाना को हटाने की मांग की थी. आए दिन क्षेत्र में तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने कार्यवाई शुरू कर दी है. मौके पर मौजूद सिटी एसपी के विजय शंकर ने कहा कि अवैध रूप से संचालित हो रहे बूचड़खाने के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
Reporter for Industrial Area Adityapur
विज्ञापन