आदित्यपुर: पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अपराधकर्मी 31 वर्षीय शाबिर हुसैन की हत्या मामले के नामजद आरोपी कादिम खान को गिरफ्तार करने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है. कादिम की गिरफ्तारी कपाली- आदित्यपुर बॉर्डर एरिया से करने का दावा किया जा रहा है. बता दें कि घटना में कादिम के अलावे कलीम खान, सलीम खान और सद्दाम समेत तीन अन्य के खिलाफ साबिर की पत्नी बेबी ने हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
आपको याद दिला दें कि बीते 6 नवंबर को आई रोड स्थित नेपाल चाय दुकान के समीप शाबिर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
शाबिर कुख्यात ड्रग पेडलर डोली परवीण का भाई था. और कादिम डॉली का पति है. डॉली फिलहाल जेल में है. शाबिर पर कलीम पर जानलेवा हमला का आरोप लगा था. जिसके बाद शाबिर के भाई रमजान पर जानलेवा हमला हुआ था. इस मामले में कादिम, सद्दाम, सलीम समेत अन्य पर मामला दर्ज किया गया था. उसी मामले को उठाने का दबाव शाबिर पर बनाया जा रहा था. इसी विवाद में शाबिर की हत्या की गई थी. इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. गिरफ्त में आए अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
Reporter for Industrial Area Adityapur