गम्हरिया: शनिदेव भक्त मंडली ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार बागे बस्ती कदमा निवासी लक्खी लोहार की बेटी संक्रांति कुमारी की शादी में आर्थिक सहयोग किया. उसकी शादी रविवार को आदित्यपुर मीरुडीह काली मंदिर में आयोजित होगी.
संक्रांति की मां लक्खी लोहार झाड़ू- पोछा व चौका- बर्तन कर किसी तरह परिवार का भरण पोषण करती है. उन्होंने शनिदेव भक्त मंडली से दान सामग्री के लिए गुहार लगाई थी. मंडली ने उसके घर जाकर एक स्टील पलंग, एक स्टील अलमारी, एक लकड़ी का ड्रेसिंग टेबल आदि प्रदान किया.
इस पुनीत कार्य में मंडली संरक्षक देवब्रत घोष, कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा, मंटू सिंह मोदक, अजय मंडल, आशीष बनर्जी, गौरांगो धर, सुहागी लोहार, लक्खी लोहार आदि शामिल हुए.
गम्हरिया इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने चलाया नशामुक्ति अभियान, रैली निकाल लोगों को किया जागरूक
फोटो
गम्हरिया इंग्लिश स्कूल की ओर से शनिवार को नशा मुक्ति अभियान पर रैली निकाल लोगों को जागरूक किया. समाजसेवी गणेश चौधरी ने फीता काट रैली को रवाना किया. रैली में स्कूल के डायरेक्टर सुब्रतो राय, वाइस चेयरपर्सन रिंकू राय समेत स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए.
रैली गम्हरिया इंग्लिश स्कूल से निकलकर लाल बिल्डिंग चौक होते हुए ब्लॉक तक गई. इस दौरान बच्चों ने नशा मुक्ति के नारे लगाए. इस दौरान ब्लॉक में नशा मुक्ति से संबंधित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत की गई. इसमें एसडीओ रामकृष्ण कुमार, बीडीओ मारुति मिंज, बीईईओ सुब्रता महतो मुख्य रूप से मौजूद थे. अतिथियों ने नुक्कड़ नाटक की सराहना कर कहा कि समाज को नशा मुक्त करने के लिए सभी वर्गों को आगे आना चाहिए.
इसमें स्कूल की सेक्रेटरी शिप्रा पाल, एडमिनिस्ट्रेटर रीमा बनर्जी, मुकेश पाठक, पंकज कुमार, अमित महतो, मिथिलेश ठाकुर आदि शामिल हुए.
Reporter for Industrial Area Adityapur