दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना अंतर्गत जबरदाहा गांव में बिजली ट्रांसफार्मर की चोरी करते एक युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथ धर दबोचा. जिसे पुलिस के हवाले कर दिया. घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जहां पुलिस ने कासिम अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर दो अन्य युवकों को भी हिरासत में लिया जिसका नाम करीम अंसारी और महबूब हुसैन उर्फ केलु बताया जा रहा है. जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी संजय सुमन ने बताया कि तीनों युवक जबरदाहा गांव में ट्रांसफार्मर चोरी करने गए थे. ग्रामीणों ने कासिम अंसारी को पकड़ लिया था. बाकी दो भागने में सफल रहे थे. भागने के दौरान दोनों ने ग्रामीणों पर सब्बल से हमला भी किया था. जिसमें अर्जुन हांसदा नामक ग्रामीण आंशिक रूप से घायल हुआ है. अर्जुन हांसदा के बयान पर ही तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
बताया कि इनके पास से चोरी के कई सामान भी बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इन लोगों का एक गिरोह चलता है, जो शिकारीपाड़ा, काठीकुंड, गोपीकंदर और पाकुड़िया के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली ट्रांसफार्मर की चोरी करते हैं. उन्होंने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है.