गया (Pradeep Kumar Singh) शहर के गया क्लब के प्रांगण में वीरांगना उदा देवी पासी जी की याद में गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई थी. जिसमें पासी समाज के लोगों को बुलाया गया था. लेकिन पासी समाज के लोगों ने ही इस कार्यक्रम को भाजपा का कार्यक्रम बताया है.
साथ ही आयोजन कर्ताओं पर पासी समाज को अपमानित करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर पासी समाज से आने वाले स्थानीय व्यक्ति सह जदयू नेता डॉ. शंकर चौधरी ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन कर्ताओं ने यह कहकर बुलाया था कि उदा देवी पासी जी का श्रंद्धाजलि समारोह है, जिसे लेकर हमलोग कार्यक्रम में पहुंचे हैं, लेकिन जब यहां आए तो देखा कि पासी समाज का एक भी बैनर यहां नहीं लगा है.
video
मंच पर भाजपा के नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार बैठे हुए हैं. इसके अलावा अन्य दूसरे समाज के लोगों को भी मंच पर जगह दी गई थी. कहीं से भी यह कार्यक्रम पासी समाज का नहीं लगा. बल्कि यह भाजपा का कार्यक्रम लग रहा था. कुछ कथित भाजपा के एजेंट के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इससे पासी समाज के लोगों की भावना को काफी ठेस पहुंची है. हम इसकी निंदा करते हैं. हमारे समाज के गणमान्य लोगों को बुलाकर उन्हें अपमानित किया गया है. ऐसा करने वाले भाजपा के एजेंट अगर यह समझते हैं कि पासी समाज को खरीद सकते हैं, तो वे गफलत में है. हमारा समाज सशक्त है और कहीं से भी बिकने वाला नहीं है. हमलोग इस कार्यक्रम का विरोध करते हैं.
बाइट
डॉ. शंकर चौधरी (स्थानीय)