खरसावां: पथ निरीक्षण भवन में कांग्रेस पार्टी की खरसावां विधानसभा स्तरीय एक बैठक की गई. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित खरसावां विधानसभा प्रभारी विशु हेम्ब्रम एवं प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव प्रमेंद्र कुमार मिश्रा उपस्थित थे.
बैठक में भारत जोड़ो पदयात्रा एवं डिजिटल सदस्य अभियान को सफल बनाने हेतु विचार विमर्श किया गया. वहीं भारत जोड़ो पदयात्रा में पंचायत स्तर के सभी मंच मोर्चा के कार्यकर्ता भाग लेंगे. यह कार्यक्रम विधानसभा के सभी प्रखंड में तीन- तीन दिनों से चलेगी. जिसके माध्यम से आम जनमानस को जोड़ा जाएगा। वही राहुल गांधी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा.
मौके पर श्री हेम्ब्रम ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार की कथित विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ एकजुट को एकजुट करना है. इस दौरान सभी प्रखंड अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि वे अपने- अपने प्रखंड में अपने प्रखंड कमेटी के साथ बैठक कर कार्यक्रम की जानकारी दें. जिससे भारत जोडो पदयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करें. भारत जोड़ो पदयात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अगली विधानसभा स्तरीय बैठक आगामी 24 नवंबर को रखी गई है.
इस बैठक में मुख्य रूप से गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष हेम्ब्रम, कुचाई प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण चंद्र सोय, कोदो कुम्हार, बलभद्र महतो, कन्हैया लाल सामड, सौरभ तांती, सुदाम बोदरा, शंकर लोवादा, मोहम्मद कससू, मोहम्मद अम्रुल्लाह, निरंजन दास, वीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.