राजनगर (Pitambar Soy) क्षेत्र में पिछले कई महीनों से 16 केवी और 10 केवी के छोटे ट्रांसफार्मर में लगे कोयल चोर गिरोह सक्रिय है. चोरों ने अब तक दर्जनों गांव में लगे 16 और 10 केवी के ट्रांसफार्मर के क्वायल चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मगर एक भी घटना का पुलिस अभी तक पर्दाफाश नहीं कर पाई है.
क्वायल चोर गिरोह पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं. बीते 16 नवंबर की रात को थाना क्षेत्र के धुरीपदा पंचायत अंतर्गत चौराडीह गांव में लगे 16 केवी के ट्रांसफार्मर की क्वायल अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है. माना जा रहा है यह वही चोर गिरोह है, जो अन्य गांवों में भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं. सुबह जब ग्रामीणों की नजर खंभे पर पड़ी तो खंबे पर केवल ट्रांसफार्मर का खाली डब्बा लटका हुआ था और नीचे खोखले पड़े हुए थे. ट्रांसफार्मर चोरी होने के बाद लोगों के घरों में अंधेरा छा गया है.
Reporter for Industrial Area Adityapur