आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस ने अंततः सीआरपीएफ 157 बटालियन के निलंबित जवान रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों की माने तो गुरुवार अपराह्न बेला में पुलिस इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दे सकती है.
विदित रहे कि आदित्यपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज कैम्पस स्थित सीआरपीएफ 157 बटालियन कैम्प से दो इंसास गायब होने की लिखित शिकायत आदित्यपुर थाने में दर्ज कराई गई थी. जिसमें निलंबित जवान रोहित कुमार को आरोपी बनाया गया था. मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई और जवान के पैतृक गांव बिहार के भोजपुर जिला के नारायणपुर थाना के सितुहारी गांव से गायब दोनों इंसास और एक कार बरामद कर लिया था, मगर जवान पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा था.
आदित्यपुर थाना प्रभारी के कुशल निर्देशन में जांच अधिकारी एसआई अभिषेक कुमार ने अंततः फरार जवान को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी औपचारिक पुष्टि गुरुवार देर शाम होने की संभावना है.