खरसावां: खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत खरसावां प्रखंड में पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार ने फुटबॉल पर किक लगाकर किया.
मौके पर श्री कुमार ने कहा कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सरायकेला- खरसावां जिला का स्वर्णिम इतिहास रहा है. वर्ष 2019 में हमारी टीम राज्य चौंपियन रही है. उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए इस प्रतियोगिता को पुनः जीतने की अपील की.
मंगलवार को खरसावां के अर्जुना स्टेडियम एवं चिलकू फुटबॉल मैदान में पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. खरसावां अर्जुना स्टेडियम में आयोजित खरसावां पंचायत के बालक वर्ग की प्रतियोगिता दीपा शाही की टीम ने तलसाई एकादश को पराजित कर जबकि बालिका वर्ग में गांधी एकादश की टीम ने तलसाई एकादश को पराजित कर जीता, जबकि बुधवार 16 नवबंर को हरिभंजा के पाताहातु एवं रिडिंग के उत्क्रमित मध्य विधालय खेजूरदा फुटबॉल मैदान में पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा.
उद्घाटन समारोह में खरसावां की मुखिया सुनीता तापे, डीएसए सचिव मो. दिलदार, पंचायत सचिव मानिक चंद्र महतो, पिनाकी रंजन, बलराम महतो जबकि चिलकू में मुखिया सविता मुंडारी, संजय सुंडी सहित कई लोग उपस्थित थे.