खरसावां: मंगलवार को पथ निरीक्षण भवन में भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्वाजंलि दी गई. इस दौरान नेताओ एवं कार्यकर्ताओं ने बारी- बारी से भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्वा- सुमन अर्पित किया.
विज्ञापन
साथ ही भगवान बिरसा मुंडा के सपनों को पूरा करने का संक्लप लिया. इस दौरान श्रद्वाजंलि देवे वालों में मुख्य रूप से रामरतन महतो, शिवकुमार साह, शंभू मंडल, कार्तिक गोप, चित्रसेन मंडल, बहादुर महतो, सूर्यकांत महतो, अनिल कुम्भकार, लक्ष्मण कुम्हार, जलन कुम्हार, राहुल कुमार, यशंवत कुमार, रामसिंह माहली, जितु तांती, बबलु महतो आदि शामिल थे.
विज्ञापन