दुमका: बाल दिवस के मौके पर दुमका जिले के सभी बाल गृहों में बालक एवं बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. बक्सीबांध स्थित बालगृह (बालक) में बाल कल्याण समिति के चेयरपर्सन अमरेंद्र कुमार, सदस्य नूतनबाला, एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी एवं बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्र ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य सिर्फ पढ़ाई होना चाहिए. वे इतनी मेहनत करें कि एक दिन इस प्रकार का गृह खुद संचालित कर सके और जरूरतमंदों के काम आ सकेे.
सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन अमरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि मेहनत करने से कोई भी लक्ष्य बड़ा नही हो सकता. वे किसी भी क्षेत्र का चुनाव करें पर उसमे अव्वल रहें. पदाधिकारियों ने बच्चों के बीच मिठाई के अलावा जैकेट, स्वेटर, जूता आदि वितरित किया. साथ ही दौड़, कबड्डी, स्पून रेस, जलेबी रेस, म्यूजिकल चेयर रेस, पेंटिंग, संगीत व नृत्य प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पारितोषिक प्रदान किया. बालगृह पाटजोर, बक्सीबांध, धधकिया एवं बाल सुधार गृह, हिजला में भी बाल दिवस के अवसर पर विभिन कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रम के सफल संचालन में बालगृह के इंचार्ज स्वामी चरणानंद, संजू कुमार, तारिक अनवर, धर्मेंद्र पांडे, अब्दुल गफ्फार के अलावा संस्था की वहीदा खातून, कुमारी आकांक्षा, दिनेश, रेमंड, अनिता, संजय आदि की अहम भूमिका रही.