जमशेदपुर: पुलिस के लिए सोमवार का दिन उपलब्धियों भरा रहा. जहां पुलिस ने हत्या और लूट मामले का खुलासा करते हुए तीन अपराधकर्मियों को सलाखों के पीछे भेजा है. पुलिस ने परसुडीह थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टु योगी मैदान में पत्थर से कूचकर बबलू पात्रो की हत्या के मामले का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधी परसुडीह छोटा हनुमान मंदिर के पास का रहनेवाला तोपू गोप और करनडीह के सरजमटोला का सोनू नायक शामिल है. इन दोनों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. बताया जा रहा है कि बबलू पात्रो की आपसी विवाद में पत्थर से कूचकर हत्या की गई थी. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त मोटर साइकिल संख्या- जेएच05बीएन – 0283 बरामद किया है. इसके अलावा खून लगा बड़ा पत्थर और दोनों आरोपियों का खून लगा कपड़ा भी बरामद किया गया है. एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि 12 नवंबर को परसुडीह थाना क्षेत्र में पत्थर से कूचकर व्यक्ति की हत्या करने की सूचना मिली थी. जिस पर डीएसपी सीसीआर की टीम को जांच के लिए भेजा गया. पुलिस ने मामले में त्वरित जांच पूरी करते हुए 24 घंटे के अंदर कांड का उदभेदन कर लिया है.
गिरफ्त में आया लूटकांड का आरोपी गुरविंदर सिंह
वहीं दूसरी सफलता भी परसुडीह पुलिस को ही मिली है. जहां पुलिस ने सोमवार को लूटकांड का भी खुलासा किया है. बता दें कि परसुडीह क्षेत्र से 11 नवंबर की अहले सुबह करीब तीन बजे कीताडीह स्थित अपने घर से निकल रहे बिनोद प्रसाद को अपनी चाभी नहीं मिल रही थी. उनकी चाभी खोजने के में दो लोग मदद करने लगे. कुछ देर बाद चाभी मिल गयी तो तीनों व्यक्ति टाटा- हाता रोड तुरी स्थित मूर्ति होटल गये और वहां पर पार्टी किया. जब बिनोद प्रसाद नशे में धुत हो गये, तब उन्हें होटल के पीछे ले जाकर दो लोगों ने पिटाई की और उनकी डिजायर कार लेकर अपराधी भाग गये. इसके बाद पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के मनीफीट रोड नंबर 5 के रहने वाले गुरविंदर सिंह है. पुलिस ने उनके पास से डियार कार संख्या जेएच01इटी 8266 बरामद किया है. आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. इसकी जानकारी एसएसपी प्रभात कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी.