गया (Pradeep Kumar Singh) शहर के एक निजी रिसॉर्ट में ईथर मूवमेंट द्वारा एक प्रेसवार्ता की गयी. ईथर मूवमेंट “लव ऑल” थीम के साथ एक राष्ट्रीय युवा शिविर बगीचा, द पार्टी लॉन एवं हृदयप्रभा आश्रम, वत्सला स्कूल, पिपरपाती में 15 से नवंबर से 18 नवंबर तक करवा रही है.
इस राष्ट्रीय युवा शिविर में बिहार, झारखण्ड, दिल्ली, भोपाल, पटना, रांची तथा गया के अनेक किशोर और किशोरियाँ शामिल हो रहें हैं. शिविर के संचालन के लिए दिल्ली से स्वामी चिद्रूपानंद, बोकारो से स्वामी राघवानंद गया आ रहे हैं, इनके साथ ईथर मूवमेंट के संस्थापक प्रणय कुमार सिन्हा भी इस युवा शिवर का संचालन करेगें.
video
इस संबंध में प्रणय कुमार सिन्हा ने बताया कि शिविर में विभिन्न युवाओं को विभिन्न धर्मों के मूल ग्रंथों में लिखे अकाट्य कथनों के आधार पर यह दर्शाया और सिखाया जायेगा कि सभी धर्म मूलत: एक हीं सत्य को अलग – अलग प्रकार से बताते हैं, इसलिए उनमें कोई भी विरोध नहीं है. वरन उन सभी में एक नैसर्गिक एकता है. सभी धर्मों की इस नैसर्गिक एकता को समझकर हमारी नई पीढ़ी समाज में व्याप्त झूठे आपसी वैमनस्य को जड़-मूल से समाप्त करके एक बेहतर और सर्वसमावेशी समाज की मधुर स्थापना करे. यही इस शिविर का मूल उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि सारे धर्मों का उद्देश्य एक है, भले ही उनके मानने के तरीके अलग-अलग हो. हमलोगों ने एक शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य है सभी धर्मों में आपसी सामंजस रखना. वर्तमान समय में लोग धर्म के नाम पर मतभेद फैला रहे हैं. जबकि सारे शास्त्र एक ही हैं, उनके मानने के तरीके अलग-अलग है. जब शास्त्र आपस में नहीं लड़ते, तो हम लोग क्यों लड़े ? इसी बात को हम लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. सभी लोग एक जगह पर रहकर पल्वित हो, यही हमारा उद्देश्य है.
बाइट
प्रणय कुमार सिन्हा (सामाजिक कार्यकर्ता)