गम्हरिया: रविवार को गम्हरिया कुंभकार समिति की ओर से संस्थापक सदस्य सत्यनारायण चौधरी की स्मृति में सातवां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन पार्षद पिंकी चौधरी ने फीता काटकर किया.
शिविर में मुख्य रूप से मौजूद मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि रक्तदान महादान है. रक्त का कोई विकल्प नहीं है. इसे रक्तदान से ही पूरा किया जा सकता है. शिविर में 181 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इसे सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष मनोरंजन बेज, महासचिव बंकिम चौधरी, हरे कृष्ण दास, सीताराम बेज, भैरव प्रामाणिक, अजीत दास, अजय दास, संजय दास, आशीष दास, मनोज पाल ,आदित्य बेज का सराहनीय योगदान रहा.
आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 5 में दो ह्यूम पाइप नाली निर्माण का हुआ शिलान्यास
आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 5 में 11.46 लाख रुपए की लागत से दो ह्यूम पाइप नाली निर्माण कराया जाएगा. इन योजनाओं का शिलान्यास पार्षद सिद्धनाथ सिंह ने नारियल फोड़़कर किया. इसमें आदर्श नगर कामेश्वर पासवान के घर से कैलाश महतो के घर होते हुए रहमान अंसारी के घर तक 7.34 लाख की लागत से तथा गम्हरिया बाजार के नजदीक राज कुमारी देवी के घर से बैजनाथ साह के घर होते हुए बिहारी राम के घर तक 4.12 लाख की लागत से ह्यूम पाइप नाली निर्माण कराया जाएगा. इसमें कामेश्वर पासवान, श्याम सुंदर मालाकार, कैलाश महतो, बाबू राम बिंदानी, सुरेश पासवान, लक्ष्मण पासवान, संजीव कुमार, अरुण सिंह, श्याम सुंदर साह, तन्मय सरकार, लालपरी देवी, लाल बिहारी राम, रमेश खंडेलवाल, बैजनाथ साह आदि शामिल हुए.
गम्हरिया में 18 दिवसीय दसवीं गीता जयंती को सफल बनाने का को लेकर बैठक
गीतामृत बौद्धिक केंद्र गम्हरिया में आगामी 3 दिसंबर से शुरू होने वाले 18 दिवसीय दसवीं गीता जयंती आयोजित करने को लेकर डॉ पंचानन सिंह तोमर की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में गीता जयंती को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. इसमें डीके गुप्ता, हरिशंकर सिंह, राजदेव तिवारी, सुरेश चन्द्र मिश्रा, शिव नारायण तिवारी, मालाकार, मदन नायक, योगेंद्र महतो, केएन भगत, चंद्रमणि पांडेय, नीतु देवी, पवन कुमार तोमर, रमंती देवी, योगेंद्र तोमर आदि शामिल हुए.
स्थानीय नीति पारित होने की खुशी में छोटा गम्हरिया में किया गया लड्डू वितरण
झारखंड विधान सभा में 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति पारित होने की खुशी में छोटा गम्हरिया में लड्डू वितरण किया गया. इस दौरान दुर्गा पूजा मैदान स्थित शहीद निर्मल महतो व शहीद सुनील महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इसमें रंजीत महतो, देवेंद्र नाथ महतो, राजेंद्र महतो, चंद्रनाथ महतो, भागीरथ महतो, सूरज महतो, तपन महतो, गुड्डू महतो आदि शामिल हुए.