राजनगर (Pitambar Soy) “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत रविवार को राजनगर प्रखंड क्षेत्र के तुमुंग पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य अमोदिनी महतो, प्रखंड प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू, उपप्रमुख सुमना देवी, बीडीओ डांगुर कोड़ा, सीओ धनंजय कुमार, झामुमो केन्द्रीय सदस्य गोपाल महतो, मुखिया सुनीति मुर्मू, प्रकाश महतो, शशि भुषण महतो उपस्थित थे.
शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगे थे. शिविर में 926 आवेदन आए. जिसमें 611 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. तुमुंग पंचायत के शिविर में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 231 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें सभी आवेदनों का निष्पादन हुआ. इसके अलावे मनरेगा के 102, ई श्रम के 15, केसीसी के 12, पशुपालन के 09, सेवा गारंटी के 26 आवेदनों का शत शतप्रतिशत समाधान ऑन द स्पॉट हुआ. वहीं सर्वजन पेंशन में 11 आवेदन में 69 का निष्पादन हुआ. साथ ही 115 बुजुर्गों को कम्बल और 20 लाभुकों के बीच को धोती साड़ी वितरण किया गया.
जिला परिषद सदस्य अमोदिनी महतो ने कहा कि आपकी समस्या का समाधान करने के लिए प्रखंड से लेकर जिला के पदाधिकारी तक को सरकार आपके द्वार तक पहुंचा रही है. इस अवसर पर पूर्व मुखिया रघुनाथ मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य सोनामनी हांसदा, अनीता महतो वार्ड सदस्य तरुण रजक, नगेंद्र नाथ महतो ,पवन महतो हराधन किस्कू, इंदी तियू, पूर्णिमा महतो, टुसू सोरेन, सुमित्रा दास, लक्ष्मण हेंब्रम, तपन महतो भीम हांसदा आदि उपस्थित रहे.
बाइट
गोपाल महतो (झामुमो केंद्रीय सदस्य)
शशि भूषण महतो (जिला परिषद अमोदिनी महतो के पति )
ओलिभ ग्रेस कुल्लू,(प्रखंड प्रमुख)