कपाली (Afroz Mallik) सरायकेला जिले के कपाली ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कामारगोडा के काडीपाथर में कार्रवाई करते हुए एक नव निर्मित अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया है. भट्ठी किसका था पुलिस यह पता लगाने में जुटी है.
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता ने बताया कि क्षेत्र में कुछ दिनों से अवैध शराब भट्ठी निर्माण की सूचना मिल रही थी. जिसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को देते हुए मौके पर पहुंच सत्यापन करने पर सही पाया गया, जिसके बाद उक्त भट्ठी को ध्वस्त कर दिया गया है.
मौके से शराब भट्ठी निर्माण से सम्बंधित कुछ सामान मिले हैं जिसे जप्त कर लिया गया है. फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि भट्ठी का निर्माण किसके द्वारा किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि उनके रहते किसी कीमत पर अवैध शराब और नशे का कारोबार क्षेत्र में पनपने नहीं दिया जाएगा.
Exploring world