खरसावां: शनिवार को पथ निरीक्षण भवन में आजसू पार्टी की खरसावां विधानसभा स्तरीय एक बैठक विधानसभा प्रभारी संजय जारिका की अध्यक्षता में की गई. जिसमें 17 नवंबर को सरायकेला खरसावां जिला मुख्यालय में सरकार के नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.
साथ ही बैठक में मुख्य रूप से नगर निकाय चुनाव में ओबीसी के आरक्षण के बिना चुनाव करने के झारखण्ड सरकार के निर्णय का भरपूर विरोध किया गया. मौके पर श्री जारिका ने कहा कि झारखंड सरकार की वादाखिलाफी को लेकर जोरदार आन्दोलन होगा. झारखंडी जनमानस से जुड़े विषयों का ईमानदारी पूर्वक हल करने के बजाए सरकार अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए लोगों को उलझाने का काम कर रही है.
सरकार की कथनी और करनी में अंतर है. एक तरफ मुख्यमंत्री पिछड़ों को आरक्षण देने की बात करते हैं और दूसरी ओर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद नगर निकाय चुनाव में भी पिछड़ों के लिए आरक्षित सीटों को अनारक्षित कर देते हैं. यह जनादेश का अपमान है. राज्य की सबसे बड़ी आबादी के साथ धोखा है. आजसू पार्टी किसी भी हाल में हकमारी बर्दाश्त नहीं करेगी.
उन्होने कहा कि पार्टी एक लाख सक्रिय और पदेन कार्यकर्ताओं की कतार जल्द खड़ी कर लेगी. यह कतार नेतृत्व संभालेगी और समाज के अंतिम पायदान को जगाएगी. श्री जारिका ने कहा कि लीडरशिप का मौका आजसू सबसे ज्यादा और खुलकर देती है. कार्यकर्ता सक्रियता और एकाग्रता से मंजिल हासिल करने की जिद्द और जुनून पैदा करें. इस दौरान कोरोना काल में जो दो साल का समय युवाओं का बर्बाद हुआ है. उसकी भरपाई में युवाओं को नौकरी के लिए निर्धारित उम्र सीमा में दो साल बढाने की मांग की गई. साथ ही जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने, खरसावां शहीद दिवस की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया. इस बैठक में मुख्य रूप से रामरतन महतो, संजय जारिका, शिव कुमार साह, शभूनाथ मंडल, रिश्री दास, विमल कुमार महतो, दर्शन सिंह हाईबुरू, रूप सिंह मुंड़ा, मुन्ना गोप, अभिषेक बानरा, बंसत कुमार महतो, भीमसेन महतो, लालजी जारिका, विजय नायक, कृष्णा कैशरी, जितेन्द्र लोहार, राजेश महतो, अरूण महतो आदि नेता-कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur