राजनगर (Pitambar Soy) प्रखंड क्षेत्र के गेरेंगरुली गांव के मंटू महतो के घर गुरुवार को एक नाग सांप घुस गया. नाग सांप के घर में घुस जाने से परिवार के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आनन- फानन में इसकी सूचना जमशेदपुर के स्नेक कैचर राहुल सिंह और शांतनु कुमार को दी.
जिसके बाद दोनों जांबाज़ स्नेक कैचर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद इंडियन कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू किया.
video
वहीं स्नेक कैचर राहुल सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि इस तरह के सांप ग्रामीण इलाके में अक्सर मिलते रहते हैं. ये सांप बहुत जहरीले होते हैं. अगर ये किसी को डंस ले तो ओझा गुनी के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए. बल्कि तुरंत अस्पताल ले जाकर इलाज कराना चाहिए. साथ ही उन्होंने लोगों से सांपों को न मारने की अपील की. उन्होंने लोगों से सांपों को सुरक्षित जंगलों की ओर खदेड़ने या इसकी सूचना उन्हें देने की अपील की ताकि सांपों की रक्षा की जा सके.
बाईट
राहुल सिंह
Reporter for Industrial Area Adityapur