औरंगाबाद (Dinanath Mauar) मंगलवार को नवीनगर थाना क्षेत्र के उत्तर कोयल नहर पर सिंचाई कॉलनी के समीप झारखंड के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के सबानो गांव निवासी सत्यनारायण मेहता सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए थे. जिनका समुचित ईलाज के अभाव में मौत हो गया.
आक्रोशित परिजनों ने शव बीच सड़क पर रख मुआवजा और एफआईआर दर्ज करने की मांग पर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
दरअसल गंभीर रूप से घायल को परिजनों द्वारा इलाज के लिए पहले रेफरल अस्पताल नवीनगर लाया गया था. जहां चिकित्सको द्वारा स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया था. यहां भी घायल की स्थिति में सुधार न होता देख चिकित्सकों ने जमुहार रेफर कर दिया मगर जमुहार जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
उसके बाद परिजनों बुधवार की शाम शव को लेकर नवीनगर थाना पहुंचे. जहां परिजन घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने तथा कार्रवाई की मांग करने लगे लेकिन बदले में प्राथमिकी दर्ज करने के बजाय पहले शव का पोस्टमार्टम कराने को कहा गया. परिजन शव को थाना गेट के सामने रखकर एंबुलेंस का इंतजार करते रहे लेकिन पुलिस द्वारा एंबुलेंस उपलब्ध नहीं करवाया गया. उसके बाद परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नवीनगर- औरंगाबाद मुख्य पथ पर नवीनगर बस स्टैंड के समीप शव को को सड़क पर रख अगजनी करते हुए मुआवजा की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान तकरीबन 6 घण्टे तक यातायात प्रभावित रहा.
वहीं प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी किया. इधर घटना को लेकर इंस्पेक्टर वीरेंद्र प्रसाद यादव, नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेन्द्र कुमार सिंह, नरारी कला खुर्द थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, बड़ेम ओपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, माली थानाध्यक्ष पवन कुमार एवं टंडवा प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने मोर्चा संभाला. वहीं सड़क जाम होने की सूचना पर सीओ आलोक कुमार पहुंचे तथा मृतक के परिजनों को समझा- बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. तथा वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग करते रहे.
इस दौरान मृतक के पुत्र उदय मेहता, अजय मेहता बेटी रिंकू देवी, भाई राजेश मेहता, भतीजा मिथिलेश मेहता, ग्रामीण बैजन्ती देवी, प्रभा देवी, दूधेश्वर मेहता, अखिलेश मेहता, अमरेश मेहता एवं बेनी कला पूर्व मुखिया डब्लू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि साईकिल से मृतक नवीनगर बाजार अमरूद बेचने जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार बाइक चालक ने उनके साईकिल में टक्कर मार दी गई जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उनके इलाज के दौरान मौत हो गई।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन बदले में पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। वहीं उन्होंने आरोपित बाइक सवार से पैसे लेकर भगाने का पुलिस पर आरोप लगाया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कानूनी प्रक्रिया के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम पुलिस द्वारा करवाया जाना चाहिए था लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया। ऐसे में विवश होकर हम सभी को सड़क पर उतरना पड़ा।
किस घटना के बाद मृतक के पुत्र अजय कुमार मेहता के द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है थानाध्यक्ष विजयेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया गया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा है
Reporter for Industrial Area Adityapur