राजनगर (Pitambar Soy) भाजपा प्रदेश कमेटी के निर्देश पर राजनगर प्रखंड कमेटी की ओर से बुधवार को जन आक्रोश रैली निकाली गई. जन आक्रोश रैली राजनगर के रामदू चौक से मुख्य बाजार होते हुए प्रखंड मुख्यालय में धरना स्थल पर समाप्त हुई. प्रखंड मुख्यालय में भाजपाइयों ने धरना प्रदर्शन किया.
इस दौरान राज्य सरकार के प्रति आक्रोश जताया. प्रदर्शन के दौरान सरायकेला थाना हाजत में हुए नाबालिक मोहन मुर्मू की मौत मामले में सरकार से न्याय देने की मांग उठी. भाजपाइयों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. इसके अलावा राज्य के विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा. सरकार की विफलताओं को गिनाया.
इस धरना- प्रदर्शन में सरायकेला विधानसभा प्रभारी जेबी तुबिद, भाजपा नेता गणेश महाली, रमेश हांसदा, पूर्व जिलाध्यक्ष रामनाथ महतो, सोमनाथ सोरेन, दोनों मंडलाध्यक्ष नारायण महतो एवं खिरोध महतो, उज्ज्वल मोदक, पवित्र महाकुड़, लालचंद महतो, भरत महाकुड़, सत्यवान परिच्छा आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
video