खरसावां: शहरी क्षेत्र स्थित पथ निरीक्षण भवन में बुधवार को “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार, जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा, पंसस जोली मिश्रा, मुखिया सुनिता तापे ने दीप प्रज्जलीत कर किया.
कार्यक्रम में अलग- अलग विभागों के 22 स्टॉल लगाये गये थे. जिसमें कुल 1700 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें से ऑन द स्पॉट सैकडों आवेदनों का निष्पादन किया गया. मौके पर श्री कुमार ने कहा कि झारखंड सरकार खरसावां के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. पहले सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाना पड़ता था, लेकिन सरकार खुद लोगों के घर तक पहुंच कर उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ रही है और अब स्थिति बदल गई है.
प्राप्त आवेदनों में सर्वजन पेंशन योजना के लिए-52 आवेदन, कंबल-151, जॉब कार्ड- 210, मनरेगा योजना स्वीकृति-7, कार्य आवंटन-16, आवास योजना-300, ग्रीन राशन कार्ड-5, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना-18, मुख्यमंत्री प्शुधन विकास योजना-24, प्शुपालन दवा व सामग्री वितरण-6, धान अधिप्राप्ति किसानो का निबंधन-5, केसीसी-8, स्वास्थ एवं पोषण-35, फूलो झानो आशीर्वाद योजना-1, तेजस्विनी योजना-8, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्वि योजना-686, सेवा का अधिकार के तहत प्रमाण पत्र का निर्गत कार्य-160, ई-श्रम पोर्टल-4, उधोग विभाग 5 आवेदन प्राप्त हुए. इस दौरान 10 लाभुक बालिकाओ को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्वि योजना की स्वीकृति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत दो लाभुकों, चार जॉब कार्ड वितरण, तीन- तीन लाभुकों में पूर्ण आवास योजना का प्रमाण पत्र व स्वीकृति प्रमाण पत्र, दो एएचजी लाभुकों को 6- 6 लाख का लोन दिया गया.
इसके अलावे गर्भवती महिलाओ की गोद भराई, बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया, धोती- साड़ी, कंबल वितरण सहित परिसंपक्तियों और प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया. वही लोक कला मंच के कलाकारो ने नक्कड नाटक कर अंधविश्वास से दूर रहने का संदेश दिया. इस दौरान मुख्य रूप से बीडीओ गौतम कुमार, जिप कालीचरण बानरा, पंसस जोली मिश्रा, मुखिया सुनिता तापे, उप मुखिया सुशीला नायक, प्रधान लिपिंक ओम प्रकाश सिंह, भवेश मिश्रा, खालिद खान, शाम्भो राउत सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे.